विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

अल्मोड़ा। मां अम्बे इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइन्सेस के छा़-छात्राओं ने विश्व एड़्स दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने मकेडी अल्मोड़ा स्थित इंस्टीट्यूट से मिलन चौक तक रैली निकाली।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां थामी थी और नारे भी लगाये। छात्र-छात्राओं ने भ्रांतिया मिटा दो जमाने से, एड्स नहीं फैलता साथ खाने से जैसे जागरूकता नारे लगाये। इंस्टीट्यूट से शुरू हुई रैली धारानौला, जिला अस्पताल, थाना बाजा, आर्मी कैंट, नगर पालिका होते हुए मिलन चौक पहुंची। मिलन चौक पर जागरूकता रैला का समापन यिका गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सेमीनार का भी आयोजन किया गया। एसोसिएट प्रोफेसर प्रीति पाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सेमीनार में संस्था के प्रबन्धक संदीप सिंह, नर्सिंग फैकल्टी श्रद्धा सिंह, आस्था सिंह, शुभम, अदिति, कविता, सुप्रिया, सुरजीत कौर, सुरेन्द्र सहित सभी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Almora Uncategorized