अल्मोड़ा। विद्युत विभाग ने बकाया बिलों के भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर पालिका अल्मोड़ा द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने पर अब ऊर्जा निगम ने शहर के चार हजार स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए। स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटने से अल्मोड़ा नगर के तमाम सड़कों और रास्तों पर अंधेरा छा गया है।
ऊर्जा निगम ने बकाया बिलों के भुगतान के लिए कार्यवाही तेज कर दी है। इसी क्रम में विद्युत विभाग बड़े देनदारों को चेतवानी देने के साथ कनेक्शन भी काटने लगा है। मार्च में वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कई विभागों ने उर्जा निगम का करोड़ों का बिल देना है। इसी क्रम में नगर पालिका ने भी ऊर्जा निगम के लगभग चार करोड़ रुपए अदा करने है। बिल भुगतान नहीं होने पर गुरुवार को विभाग ने शहर की स्ट्रीट लाइट में विद्युत कनेक्शन काट दिए। इस दौरान शहर के सभी स्ट्रीट लाइट बंद हो गई। पूरा शहर अंधेरे में पट गया। पालिका ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि अल्मोड़ा नगर पालिका ने ऊर्जा निगम के 3 करोड़ 61 लाख रुपए बिल के तौर पर चुकाने हैं। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम ने भी पालिका क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर, पोल व अन्य उपकरणों के किराए के 8 करोड़ से अधिक का भुगतान करना है। इसके लिए बैठ कर वार्ता की जाएगी। फिलहाल जन समस्या को देखते हुए कनेक्शन जोड़ने का अनुरोध किया है। जल्द बिजली जुड़ जायेगी। शहर में करीब चार हजार स्ट्रीट लाइट है।