अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने मैंगो लस्सी बाजार में उतारी है। दुग्ध दिवस के अवसर पर 1 जून से लस्सी बाजार में उपलब्ध रहेगी। दुग्ध संघ ने बुधवार को मेंगो लस्सी को लांच किया। अल्मोड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की अध्यक्ष नीमा देवी, जीएम राजेश मेहता ने पाताल देवी स्थित कार्यालय में मैंगो लस्सी लांच की।
दुग्ध संघ अध्यक्ष नीमा देवी ने बताया कि आंचल के शुद्ध और ताजा प्रोडेक्ट को देखते हुए बाजार में आंचल लस्सी की डिमांड आने लगी थी। जिसको देखते हुए संघ ने आंचल की लस्सी बाजार में उतारने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि 1 जून को दुग्ध दिवस के अवसर पर बाजार में मैंगो लस्सी बाजार में उतारी जा रही है। पहले दिन 250 लस्सी की डिमांड बाजार से आयी है। अभी अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से लस्सी की डिमांड आयी है। दुग्ध संघ अध्यक्ष नीमा देवी ने बताया कि बाजार की अन्य लस्सी के मुकाबले आंचल लस्सी सस्ती रेट में बिक्री के लिए उपलब्ध करायी जा रही है। उपभोक्ता मात्र 15 रूप्ये में 200 एमएल लस्सी का कप ले सकेंगे। जबकि ऐजेंट को भी इसमें 2 रूप्ये का मुनाफा होगा।
दुग्ध संघ जीएम राजेश मेहता ने बताया कि मैंगो लस्सी को जागेश्वर, चितई, बागनाथ मंदिर सहित सभी प्रसिद्ध मंदिरों के पास बेचा जायेगा। शुद्ध और ताजा होने के कारण भक्त, श्रद्धालू और उपवास रखने वाले लोग आंचल की मैंगो लस्सी को पसंद करेंगे। आंचल की मैंगो लस्सी के बाद स्ट्रॉबेरी फ्लेवर की लस्सी को बाजार में उतारा जायेगा। फिलहाल अभी कप में लस्सी बेची जा रही है। आने वाले दिनों में कुल्हड़ में लस्सी बेची जायेगी। लस्सी का प्रोडक्ट सफल रहा तो पशुपलकों को भी फायदा मिलेगा।
इस दौरान राज्य सरकार प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह बिष्ट, ललित तिवारी, अरूण नगरकोटी, देवेन्द्र वर्मा, बलवंत रावत, पंकज मेहता, शुरेश बेलवाल, हरीश पालीवाल, त्रिलोक सिंह, विनोद उपाध्याय, नंदन फर्तयाल, रवि खोलिया, सूरज रावत और मनोज रावत सहित कर्मचारी मौजूद रहे।