आधुनिक हुई अल्मोड़ा पुलिस, अब पीए सिस्टम (स्पीकर) से यातायात करेगी कंट्रोल

आधुनिक हुई अल्मोड़ा पुलिस, अब पीए सिस्टम (स्पीकर) से यातायात करेगी कंट्रोल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस को आधुनिक बनाने और यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए पुलिस ने आज से Public address system शुरू कर दिया है। पीए सिस्टम की मदद से अब पुलिस जाम कंट्रोल व यातायात व्यवस्था दुरूस्त करते दिखाई देगी। आज से शुरू हुए Public address system में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले चार स्थानों पर पांच स्पीकर लगा दिये हैं। चौद्यानपाटा, टैक्सी स्टेंड, धारानौला पर एक-एक जबकि शिखर तिराहे पर दो स्पीकर लगाये गये हैं।

सिस्टम का पूरा वीडियो यहां देखें

Public address system के तहत लगाये गये पांचों स्पीकर सीसीटीवी कैमरों के साथ अटैच हैं। कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से इन स्थानों पर नजर बनाये रखेगी। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों को Public address system से भी दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। सिस्टम के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस कर्मी गाड़ियां हटाने के साथ कार्यवाही भी कर सकते हैं।

Almora travel Uttrakhand