अनन्त निधि क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में एफडी, आरडी खातों में जमा धन राशि और निवेशकों का पैसा गबन कर भागने के आरोप में वांछित को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को देश दीपक श्रीवास्तव को यूपी के बहादुरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह अधिकारी ने अनन्त निधि क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में जमा धन के गबन होने पर तहरीर दी। कोतवाली अल्मोड़ा में दी तहरीर में दीपक ने अनन्त निधि क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में एफडी व आरडी खातो में जमा धनराशि के गबन की शिकायत की थी। दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा था कि उनके एफडी और आरडी खातों में 1 लाख 60 हजार रुपये व अन्य निवेशकों की जमा धनराशि को अभियुक्त नितेश श्रीवास्तव और देश दीपक श्रीवास्तव गबन कर भाग गये।
कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज अभियोग पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व. परमहंस श्रीवास्तव निवासी ग्राम चिताही थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर यूपी को यूनिटी सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उक्त अभियोग में अभियुक्त नितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र पूर्व में न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया।