अल्मोड़ा। सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला क्षेत्र में काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है। यहां काश्तकारों की खेती को बचाने के लिए सुअर रोधी तारबाड़ का जल्द निर्माण होगा। शासन की ओर से सुअर रोधी दीवार बनाने के लिए 111.07 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम किस्त के रूप में 68.44 लाख रूपये वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
ताकुला मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी ने ताकुला क्षेत्र में सुअर रोधी तारबाड़ लगाये जाने पर राज्य सरकार और मंत्री रेखा आर्य का आभार जताया है। ताकुला मंडल अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी ने कहा कि क्षेत्र में सुअरों का आतंक छाया हुआ है। इससे काश्तकार खेती से मुंह मोड़ रहे थे। अब ताकुला के गांवों में सुअर रोधी तारबाड़ लगने से काश्तकारों की फसल तबाह होने से बचेगी। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ताकुला-बसोली बिरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ताकुला के ग्रामीण क्षेत्रों में शब्जी और अनाज का अच्छा उत्पादन होता है। लेकिन सुअर फसल और शब्जी के खेतों को रौंद कर किसानों का भारी नुकसान कर देते हैं। उन्होंने कहा कि अब डोटियालगांव, खड़ाऊं, गंगोला कोटली, बसोली, सुनौली, लोहना, थापला, भकुना और हड़ोली में सुअर रोधी ताड़बाड़ लगाई जायेगी। इससे क्षेत्र में काश्तकार मजबूत होंगे।
ताकुला के आधे दर्जन से अधिक गांवो में सुअर रोधी ताड़बाड़ के निर्माण पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। यहां भूधर भाकुनी, जगदीश डंगवाल, मदन बिष्ट सहित क्षेत्र की तमाम जनता ने राज्य सरकर के साथ स्थानीय विधायक व मंत्री रेखा आर्य का धन्यवाद किया है।