सिगरेट जलाने के लिए मांगी माचिस, नहीं मिली तो निकाला तमंचा

सिगरेट जलाने के लिए मांगी माचिस, नहीं मिली तो निकाला तमंचा

हर कला न्यूज डेस्क। हल्द्वानी में तमंचे के बल पर सिगरेट जलाने का मामला सामने आया है। यहां एक मेडिकल स्टोर सेल्समैन से दबंगों ने सिगरेट जलाने के लिए मांचिस मांगी। माचिस नहीं देने पर दबंगों ने मेडिकल स्टोर के काउंटर पर तमंचा रख दिया। अचानक तमंचा देख दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के होश फाक्ता हो गये। इतना ही नहीं, दबंग दोबारा आने पर माचिस तैयार रखने की चेतावनी दे गये।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोगों में दहशत बनी है। हल्द्वानी में सरेआम मेडिकल दुकान में तमंचे की नोक पर धमकाने और दबंगई दिखाने का संनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तमंचे पर सिगरेट जलाई, देखिये वीडियो-

फिलहार पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित मेडिकल स्टोर मालिक ने पुलिस को सूचना दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। हल्द्वानी के कैंसर हॉस्पिटल चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि उसकी दुकान में गुरूवार देर रात दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे। इसमें से एक व्यक्ति ने सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी। स्टाफ द्वारा नहीं होने की बात कहने पर व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी और तमंचा निकालकर दहशत फैलाने के लिए तमंचा काउंटर पर रख दिया।

Haldwani Uttrakhand