बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी पहली बार रानीखेत पहुंची। विधानसभा उत्तराखण्ड की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी रानीखेत के प्लयूड़ा के अम्याड़ी गांव में एक विवाह समारोह में पहुंची थी। रानीखेत पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
बताते चलें कि ऋतु खंडूड़ी प्लयूड़ा, अम्याड़ी गांव में जगदीश चन्द्र तिवारी के पुत्र मोहित के विवाह समारोह में पहुंची। यहां उन्होंने नव विवाहित वर वधू को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, रानीखेत जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, मिडिया प्रभारी अश्विनी भगत, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र रौतेला, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिश भगत, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।