अटल भाषण प्रतियोगिता में बीजेपी नेताओं ने युवाओं को सिखाए राजनीति के गुर

अटल भाषण प्रतियोगिता में बीजेपी नेताओं ने युवाओं को सिखाए राजनीति के गुर

अल्मोड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुद्धवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री की याद में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। यहां एक होटल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने शिरकत की। इस दौरान बीजेपी के आला नेताओं ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और प्रतियोगियों का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा और जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कार वितरण किया।

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यक्तित्व विकास पर जोर देती है। युवा वर्ग अपनी बात या शब्दों को कहने में संकोच न करे इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा वर्ग के संकोच को दूर करने व देश के भविष्य संवारने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया है। भाज्युमो आने वाली पीढ़ी में निखार लाने और देश को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। बहुगुणा ने कहा कि समाज और देश को ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो देश को आगे बढ़ाएं। यही वहज है कि ऐसे युवाओं को युवा मोर्चा से जोड़ने की कवायद की जा रही है।

भाषण प्रतियोगिता में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला मंत्री देवाशीष नेगी और डॉ बगतेश्वरी कार्की जज की भूमिका में रहे। कार्यक्रम संयोजक नमन गुरूरानी रहे। इस दौरान तनुजा पांडे, विभेन्द्रु कुमार, धीरज जोशी, कुलदीप सिंह, कुमकुम भंडारी, पूजा, दीपा गोस्वामी, विमला गोस्वामी, राहित, मोहित, पारष कांडपाल, पूनम बोरा, दीपक तिवारी, शिवम कांडपाल, हिमांशु लटवाल, सौरभ कुमार, हिमांशु गोस्वामी ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला सोशल मीडिया सह प्रमुख कृपाल बिष्ट, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा, हिमाल शर्मा, चंदन बहुगुणा, प्रकाश बिष्ट, निखिल कुमार टम्टा, अर्जुन बिष्ट, पियूष कुमार, आशीष गुरुरानी, पारस कांडपाल, युवाम वोहरा, दीपक तिवारी, सुरेश बोरा, पंकज फर्त्याल,सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Almora