अतिक्रमण पर सबसे बड़ा डंडा- हजारों घरों को ध्वस्त करने के लिए हल्द्वानी में हाई लेबल मीटिंग,

अतिक्रमण पर सबसे बड़ा डंडा- हजारों घरों को ध्वस्त करने के लिए हल्द्वानी में हाई लेबल मीटिंग,

हल्द्वानी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस, प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। सर्किट हाउस में हुई हाई लेबल मीटिंग में अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत प्लान तैंयार किया गया। मीटिंग में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बातचीत के साथ अग्रिम कार्रवाई पर निर्णय लिया गया। इस दौरान तय किया गया कि रेलवे प्रशासन प्रशासन 28 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करेगा। और इसी दिन से पिलर बंदी दोबारा शुरू होगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाना है। इसके लिए बनभूलपुरा के 4356 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस दौरान ड्रोन और वीडियो कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी रखी जायेगी। रेलवे भूमि पर 40 हजार से ज्यादा की आबादी को हटाना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौति साबित होने वाली है।

Haldwani Uttrakhand