बागेश्वर के उत्तरायणी मेले को पर्यटन मानचित्र पर लायेंगे, दिलायेंगे अंतर्राष्ट्रीय पहचान – सीएम धामी

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले को पर्यटन मानचित्र पर लायेंगे, दिलायेंगे अंतर्राष्ट्रीय पहचान – सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में आयोजित किये जाने वाले उत्तरायणी मेले को राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही है। सीएम धामी ने कहा कि मकर संक्रंति पर आयोजित होने वाले मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी उत्तराखण्डियों को उत्तरायणी मेले से जोङा जाएगा। मेले को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए देश विदेश के पर्यटकों को बागेश्वर के उत्तरायणी मेले के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। बागेश्वर के उत्तरायणी मेले को पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा।

Bageshwar Dehradun Uttrakhand