बाइक की बस से जोरदार भिड़ंत, एक मौत… एक गंभीर

बाइक की बस से जोरदार भिड़ंत, एक मौत… एक गंभीर

बागेश्वर के गरूड़ मोटर मार्ग में बमराडी गांव के पास बस और मोटर साइकिल में आपस में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक कि मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल दूसरे युवक का ईलाज जिला अस्पताल बागेश्वर में चल रहा है। मृतक की शिनाख्त बोहाला ताकुला निवासी, देवेंद्र कुमार के रुप में हुयी है। बस चालक कि पहचान बलवंत सिह कन्वाल, बडेत कपकोट के रुप में हुयी है।

वही आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मो साइकिल UK02A 8418 और बस संख्या UK04PA 0954 की आपस में गरुड़ मोटर मार्ग में बामराडी के पास भिड़ंत हो गई,इस दौरान मोटर साइकल सवार देवेंद्र उम्र 28, नवीन चंद्र उम्र38 बाइक में सवार थे। जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार की मृत्यु हो गयी गई है और नवीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Bageshwar