अल्मोड़ा। न्यू इंदिरा कॉलोनी वार्ड में प्रस्तावित बार खोलने की सुगबुगाहट के बीच स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। सिमकनी मैदान में स्थानीय लोगों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी कीमत पर कॉलोनी में बार नहीं खुलने दिया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि न्यू इंदिरा कॉलोनी में बार खुलने से खेल मैदान में शराबियों का जमावड़ा लगेगा और अराजकता फैलेगी। इसके अलावा, पास में ही सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय स्थित है, जिससे छात्रों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्थानीय निवासियों के साथ छात्र शक्ति का भी उपयोग कर विरोध को मजबूती दी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इस मुद्दे को जिलाधिकारी और आबकारी अधिकारी के सामने रखेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। स्थानीय निवासियों ने दो टूक कहा कि किसी भी हाल में न्यू इंदिरा कॉलोनी में बार नहीं खुलने दिया जाएगा और यदि प्रशासन ने इसे अनुमति दी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल, पार्षद गीता बिष्ट , नंदा सिंह दसौनी, पान सिंह अल्मियां, भुवन भाष्कर राठौड़, गुड्डू बिष्ट, देवी दत्त लखचौरा, जसौद सिंह, दीवान सिंह फर्त्याल, राधा बिष्ट, मीना खुल्वै, हीरा धर्मशक्ततू, देवकी बिष्ट, बिमला सिजवाली, बबीता कांडपाल, केपी जोशी, ग्रीस बिष्ट, हेमा बिष्ट, हयात धपोला, चंदन गिरी गोस्वामी, डीएस जलाल सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।