4 पिस्टल, 3 तमंचे व 76 कारतूस के साथ पुलिस ने बदमाश गिरफ्तार किये

4 पिस्टल, 3 तमंचे व 76 कारतूस के साथ पुलिस ने बदमाश गिरफ्तार किये

उधम सिंह नगर । किच्छा कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने असलहे की खेप के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद किए हैं. डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है.

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से अवैध असलहे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किच्छा पुलिस को अवैध असलाह सप्लाई करने की सूचना मिली रही थी, पुलिस ने गुरूवार 7 दिसंबर देर शाम पिपलिया मोड़ पर चेकिंग की। इस दौरान बाइक में सवार दो लोगों को अवैध सामान के साथ धर दबोचा।

एसएसपी उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि तस्करों से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, तीन तमंचे, 20 कारतूस 315 बोर और 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए. तस्करों ने अपने नाम शमशेर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली और इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा है .दोनों पिछले दो वर्ष से दरियाइगंज एटा उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से अवैध असलहा लाकर रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में सप्लाई करते थे. उन्होंने बताया कि वह पिस्टल 25 हजार में खरीद कर 50 हजार में बेचते थे, जबकि तमंचा पांच हजार का खरीद कर 12 हजार में बेचा करते थे.

Crime Udham Singh Nagar Uttrakhand