अल्मोड़ा- नाबालिगों के वाहन चलाने पर अल्मोड़ा पुलिस सख्त हो गयी है। यहां नगर क्षेत्र में अलग-2 स्थानों पर नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस ने दोनों के परिजनों पर 25 हजार का भारी जुर्माना ठोका है। पुलिस ने अभिभावकों पर पच्चीस-पच्चीस हजार का जुर्माना लगाते हुए वाहनों को सीज कर दिया है।
डीजीपी उत्तराखंड के आदेश के बाद नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस सख्त हो गयी है। इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त ने कैंट और शिखर तिराहे पर नाबालिगों के वाहन चलाने पर उनके परिजनों पर भारी जुर्माना लगाया है। यहां कैंट क्षेत्र में स्कूल ड्रेस में यामाहा फेजर चला रहे किशोर को पुलिस ने रोका। किशोर ने अपनी उम्र 15 साल बताई। जिसके बाद पुलिस ने 199एमवी एक्ट के अंतर्गत 25 हजार रूपये का कोर्ट चालान किया। जबकि शिखर तिराहे के पास एक स्कूटी को रोककर चैक किया गया। यहां पर नाबालिग की उम्र 16 साल से कम पायी गयी। यहां भी पुलिस ने 25 हजार का चालान ठोक डाला। दोनों ही मामलों में स्कूटी को सीज किया गया है।
दोनों नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को मौके पर बुलाकर अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान परिजनों को भविष्य में नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की हिदायत दी गई। आपको बता दें कि नाबालिग बच्चों के वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही का प्रावधान है। जिसमें 25 हजार कोर्ट चालान और सजा दोनो हो सकती है।