बीजेपी युवा मोर्चा ने की बजट पर चर्चा

बीजेपी युवा मोर्चा ने की बजट पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अल्मोड़ा द्वारा राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में युवाओं के लिए बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ नवीन भट्ट विभागध्यक्ष योग विभाग भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राजन जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर लमगड़ा प्रधानाचार्य आंनद द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया ।
मुख्य अतिथि नवीन भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार लगातार विश्व की अर्थव्यवस्था में अपना स्थान प्रत्येक वर्ष बढ़ाता जा रहा है आज मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 5 स्थान पर आयी है। वर्ष 2023-24 का बजट हर वर्ग व समाज के लिए उपयोगी है भारतीय जनता पार्टी का जो अंत्योदय का जो मंत्र है उसी अनुरूप यह बजट बना है।
जिला अध्यक्ष राजन जोशी ने कहा की आज युवाओं के लिए भी यह वजट विशेष महत्व रखता है स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाला यह वजट सभी युवाओं के लिए लाभदायक है।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्कर नैनवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक पांडेय, युवा मोर्चा जिला मंत्री संजय पांडे, प्रधान डामर भैरव थुवाल प्रधान दोघड़िया जगमोहन शर्मा,विनोद पांडेय,मुकेश कपकोटी,तारा बजेठा,छात्रसंघ अध्यक्ष ज्योति बडौला आदि मौजूद रहे।

Almora