दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में कक्षा 12 के बच्चों के लिए ब्लेसिंग डे सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ब्लेसिंग डे सेरेमनी धूम धाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक चंदन सिंह, अकादमिक निदेशिका नेहा बिष्ट, प्रधानाचार्य रमेश मेहरा व उप प्रधानाचार्य मधुर ऐठानी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। बलेसिंग डे सेरेमनी में 11 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की जबरदस्त प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में 11वीं छात्र-छात्रों ने अपने सीनियर्स को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैकवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। व परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए मोटीवेट किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समय का सही यूज करते हुए एग्जाम देने की लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेपर को पूरा हल जरूर करें। प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल ने बोर्ड परीक्षा और आगामी भविष्य के किये सुभकामनायें दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश महरा ने बोर्ड परीक्षा व आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन सपना जोशी व 11 वीं के छात्र जिया जोशाल व श्रेया किरोला ने किया।