फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखण्ड में है अनुकूल वातावरण: शक्ति सिंह

फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखण्ड में है अनुकूल वातावरण: शक्ति सिंह

बाॅलीवुड अभिनेता शक्ति सिंह का तीर्थनगरी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार, 18 नवम्बर। हरिद्वार आगमन पर श्रवणनाथ नगर स्थित होटल कृष्णा जी में बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शक्ति सिंह व उनके परिजनों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व पार्षद विनित जौली ने कहा कि फिल्म व टीवी सीरियल दोनों ही विधाओं में शक्ति सिंह ने अपने अभिनय के बल पर सिने जगत में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उन्हांेने कहा कि बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शक्ति सिंह (वोकेलिस्ट एवं वॉइस ओवर आर्टिस्ट) जिन्होंने दर्जनों मशहूर सीरियल जैसे सास भी कभी बहू थी, नुक्कड़, क्राइम पेट्रोल आदि में काम करने के साथ-साथ हॉलीवुड, बाॅलीवुड एवं टॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है।

अपने सम्मान से अभिभूत अभिनेता शक्ति सिंह व उनके परिजनों ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को भगवान ने सौन्दर्य का खजाना प्रदान किया है। फिल्म व टीवी सीरियल निर्माण के लिए यहां पर अनुकुल वातावरण है। इस अवसर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से होटल स्वामी राजेश गर्ग, राकेश गर्ग (पार्षद), रोहित गर्ग, अमित गर्ग, बलविंदर सिंह, सुंदर सिंह मनवाल, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, डाॅ. प्रदीप कुमार, तरुण कुमार, रविश भटीजा, जयेश कौशल आदि शामिल रहे।

Breaking News Business Entertainment Haridwar Uttrakhand