भारी सुरक्षा के बीच बनभूलपुरा में हजारों घर पर चलेगा बुल्डोजर, धरने पर बैठे हजारों लोग

भारी सुरक्षा के बीच बनभूलपुरा में हजारों घर पर चलेगा बुल्डोजर, धरने पर बैठे हजारों लोग

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पिलर बंदी का काम आज से शुरू होने जा रहा है। रेलवे अतिक्रमण की पिलर बंदी करने के लिए पुलिस-प्रशासन और रेलवे की टीम बनभूलपुरा में पहुंची है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद टीम मुआइना कर रही है। यहां भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच टीमें मुआयना कर रही हैं। उधर वनभूलपुरा क्षेत्र के हजारों लोग वनभूलपुरा थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। हजारों की संख्या में बैठे स्थानीय लोग अपने पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी का मौसम है । इस बीच मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाती है तो हजारों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों का क्या होगा। और रातों रात वे कहां जायेंगे। और ऐसे में यदि यहां पर कार्रवाई की जाती है तो हजारों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों का क्या होगा और वह कहां अपना आशियाना तलाश करेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये थे। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। सर्किट हाउस में हुई हाई लेबल मीटिंग में अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत प्लान तैंयार किया गया था। मीटिंग में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बातचीत के साथ अग्रिम कार्रवाई पर निर्णय लिया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से 4356 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस दौरान ड्रोन और वीडियो कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी रखी जायेगी। रेलवे भूमि पर 40 हजार से ज्यादा की आबादी को हटाना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौति साबित होने वाली है।

National Uttrakhand