अपडेट: जिंदा मिला बैल…. अचेत बैल पर क्रूर पत्थरबाजी करने वाले पर ये हुई कार्रवाई….

अपडेट: जिंदा मिला बैल…. अचेत बैल पर क्रूर पत्थरबाजी करने वाले पर ये हुई कार्रवाई….

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा तहसील के दौलाघट क्षेत्र में पशु क्रूरता का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन पर गिरे गौं-वंश पशु पर गांव का ही एक आदमी पत्थर बरसाते दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने पशु क्रूरता अधिनियम आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बीते दिन दौलाघट क्षेत्र में एक गौ-वंश पशु पर पत्थर बरसाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो भेजने वालों का दावा है कि जमीन पर अचेत अवस्था में गिरे बैल पर रमणा गांव का नारायण बिष्ट ताबड़तोड़ पत्थर मारता दिखाई दिया। इस दौरान क्षेत्र के ही एक युवक ने घटना का वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर लिया। कुछ ही देर में वीडियो पूरे क्षेत्र में इस चर्चा के साथ वायरल हो कि बैल को पत्थरों से पीट कर मार डाला है।
वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों के साथ पशु प्रेमियों में जोरदार आक्रोश देखा गया। जानी-मानी पशु प्रेमी कामिनी कश्य्यप और सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सिंह कनवाल ने पशु पर हुवे हमले पर कड़ी नाराजगी जताई। पशु प्रेमी कामिनी कश्य्यप ने अधिकारियों को फोन कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

मंगलवार सुबह मौके पर पटवारी और पशु चिकित्सक की टीम पहुंची। लेकिन बैल घटना स्थल पर नहीं मिला। कुछ देर बार पास के एक खेत में बैल दिखाई दिया। गोविन्दपुर क्षेत्र के पटवारी राजेन्द्र प्रसाद ने ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बैल के पैर में चोट है। मामले की जांच की जा रही है। जबकि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान दौलाघट पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार ने बताया घायल बैल को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

Almora