मजखाली में कार से भिड़ी बाइक, मौत

मजखाली में कार से भिड़ी बाइक, मौत

अल्मोड़ा-रानीखेत मोटर मार्ग में क्वैराली के पास भीषण हादसा

रानीखेत। अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे में आज कार और बाईक की भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान हाईवे खून से लाल हो गया।

अल्मोड़ा-रानीखेत मोटर मार्ग में मजखाली के पास आज एक भीषण हादसा हो गया। यहां क्वैराली क्षेत्र में कार व बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आयी। कुछ देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सोमेश्वर कोतवाली व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व व रैगुलर पुलिस ने शव का मुआयना किया। लेकिन फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं पाई है।

पिथौरागढ से सोमवार को एक कार रानीखेत की ओर जा रही थी। इसी बीच क्वैराली के पास सामने से आ रही बाइक की कार से जोरदार टक्क्र हो गई। भिड़ंत के कुछ ही देर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों और राहीगरों ने आपातकालीन सेवा को सूचना दी। लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गयी। सोमेश्वर कोतवाली और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का जायजा लिया। संभावना जताई जा रही है कि मृतक ऊधम सिंह नगर का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक का शव 108 सेवा से बेस चिकत्सालय अल्मोडा भेजा दिया है। जबकि आगे की कार्यवाही जारी है।

Almora