अल्मोड़ा में 3 लोगों पर नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज…. चर्चित मामले से जुड़ी इस खबर में चौंकाने की गारंटी हम देंगे

अल्मोड़ा में 3 लोगों पर नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज…. चर्चित मामले से जुड़ी इस खबर में चौंकाने की गारंटी हम देंगे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी नाबालिग युवती ने अल्मोड़ा के गोविंदपुर पटवारी चौकी में छेड़छाड, यौन उत्पीढ़न सहित गंभीर मामलों में शिकायत दर्ज की है। पीढ़िता की शिकायत पर राजस्व पुलिस क्षेत्र गोविन्दपुर में तीन अभियुक्तों पर पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यूपी मुरादाबाद निवासी नाबालिग युवती की शिकायत पर गोविंदपुर पटवारी चौकी में तीन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र खड़क सिंह निवासी कन्याली कोट गांव तहसील कपकोट जिला बागेश्वर, उनके पुत्र कौशिक बिष्ट और पंजाब निवासी राजिंदर लांबा पर यौन उत्पीढ़न, एससीएसटी एक्ट, लूट, अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। राजस्व पुलिस ने अभियुक्तों पर धारा 354, 376, 376ए, 511, 363, 342, 392, 504, 506 और एससीएसटी एक्ट पर तहत मुकदमा दर्ज किया। बाद में मुकदमा रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया।

गोविंदपुर राजस्व पुलिस क्षेत्र में 16 जनवरी को दर्ज मुकदमे में नाबालिग युवती ने रामलीला मंचन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मुकदमें में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मुरादाबाद निवासी नाबालिग पीढ़ित रामलीला आयोजनों में बाल कलाकार का रोल करती हैं। आरोप है कि बीते साल 28 सितंबर 2022 को गोविंदपुर क्षेत्र के चैरिटेबल स्कूल में रामलीला शो के दौरान आरोपितों ने कलाकार मंडली के कमरे में घुसकर अपराध को अंजाम दिया। कलाकारों के कमरे में गोपाल बिष्ट, शंकर लांबा और कौशिक बिष्ट ने घुसकर पीढ़िता का यौन उत्पीढ़न किया। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपितों ने लूट, अपहरण और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया।

बीते 16 जनवरी को मामले पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। जिसको लेकर परिजनों ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से कार्यवाही की मांग की। मंत्री रेखा आर्या ने मामले को गंभीर बताते हुए एसएसपी अल्मोड़ा को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। वहीं सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने बताया कि मामले में कार्यवाही चल रही है। तफ्तीश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

ये हैं आरोपित –
प्रमुख आरोपित गोपाल सिंह बिष्ट अल्मोड़ा के गोविंदपुर पटवारी चौकी के डंडाकांडा गांव स्थित एक चैरिटेबल स्कूल में कार्यालय सहायक के पद पर काम करते थे। बाद में इनको स्कूल से हटा दिया गया था। फिलहाल गोपाल सिंह बिष्ट समेत तीन लोगों पर रामलीला आयोजन में नाबालिग ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है।

Almora Crime Uttrakhand