अल्मोड़ा नगर में शब्जी मंडी के पास देर रात दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर ने दुकान से कैश, मोबाइल फोन सहित कई दस्तावेज चोरी कर लिया। अच्छी खबर ये है कि पुलिस ने महज 3 घंटों में चोर को सामान सहित दबोच लिया।
नगर के सेंटर में स्थित शब्जी मंडी के पास रविवार देर रात चोर ने एक दुकान का ताला तोड़ कर दुकान के भीतर रखे सामान पर हाथ फेर लिया। यहां अल्मोड़ा निवासी अविनाश पवार की दुकान में चोर ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे रुपये 7 हजार 780 रुपये, 1 मोबाइल फोन ओप्पो फोन, बैंक पासबुक, चैक बुक व आधार कार्ड चोरी कर लिये।
दुकान स्वामी की शिकायत पर 6 फरवरी को अल्मोड़ा कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध धारा- 380, 457 में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुवे कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके बाद एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल सब्जी मंडी अल्मोड़ा के पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। यहां सीसीटीवी में एक संदिग्ध दुकान का ताला तोड़ता दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान अंशुल कुमार के रुप की। अंशुल कुमार चोरी के मामलो में पूर्व में भी जेल जा चुका है।
पुलिस ने ठोस सुराग लगाकर अभियुक्त अंशुल कुमार को उसके घर भ्यारखोला अल्मोड़ा से 6 फरवरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दुकान से चोरी किये रूपये, मोबाइल फोन सहित सारा सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।