सीबीएससी ने रिजल्ट किये घोषित… रामीखेत में इन्होंने मारी बाजी

बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। केंद्रीय विद्यालय रानीखेत की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में विज्ञान संकाय में कुल46 विद्यार्थियों ने तथा वाणिज्य संकाय में कुल 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।विज्ञान संकाय में रोहित बिष्ट ने कुल 473 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान मयंक जोशी 472, नीरज कुमार 459 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय फैजान नासिर452अंक ,पवन सिंह टनवाल 451 अंक,मोनिका राणा 445 अंकों के साथ क्रमश: प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण शर्मा,वरिष्ठ शिक्षक संजय रावत , बलवंत सिंह मनराल, राकेश चावला ,गौरव मिश्र, प्रेम प्रकाश पांडे, मनोज भूषण शुक्ल, हेमंती नितवाल, दीप्ती गंगाधरन, मेघा जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर की तथा सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी।
केंद्रीय विद्यालय रानीखेत की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

एन एन डी एम बीयरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानोला

शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें एन एन डी एम बीयरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानोला (रानीखेत) के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें शेख इम्मुल हक 92 प्रतिशत एवं तनिषी मेहरा 90.2 प्रतिशत तथा भरत 89 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय की अकादमी निदेशक प्रीति पाण्डे ने विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहने पर हर्ष व्यक्त किया है। एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी ने छात्र-छात्राओ को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी है। एवं विद्यालय के प्रबंधक तिलक तलवार एवं निरुपेन्द्र तलवार ने विद्यालय के परीक्षाफल शत-प्रतिशत होने पर बधाई दी है।

एन एन डी एम बीयरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानोला (रानीखेत)

शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें एन एन डी एम बीयरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानोला (रानीखेत) के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें विज्ञान वर्ग में गोपाल साह 95 प्रतिशत एवं अंशिका विज्ञान वर्ग में 91.6 तथा कार्मस में गोविन्द रावत 90 प्रतिशत एवं कला वर्ग में दीक्षा खम्पा ने 85 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय की अकादमी निदेशक प्रिती पाण्डे ने विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहने पर हर्ष व्यक्त किया है । एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी ने छात्र-छात्राओ को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई है एवं विद्यालय के प्रबंधक तिलक तलवार एवं निरुपेन्द्र तलवार ने विद्यालय के परीक्षाफल शत-प्रतिशत होने पर बधाई दी है।

केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत
केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में कक्षा दसवीं में कुल पंजीकृत 98 विद्यार्थियों में सभी उत्तीर्ण हुए।
प्रथम स्थान भरत प्रसाद सती ने 486 अंक अर्जित करके प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शानवी गोयल ने 484 अंकों के साथ तो वहीं प्रज्ञा किरोला और सौम्या जोशी ने 481अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य प्रवीण शर्मा, विषयाध्यापक नीता पांडे, मीनू वर्मा, हेम रावत, हिमांशु गुप्ता, कमलेश सिंह समेत समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Uncategorized