बैन प्लास्टिक पर एसडीएम को चालान न करने की मिली धमकी! हजूर बोले… मैं मुख्यमंत्री से आपकी बात करा देता हूं…

बैन प्लास्टिक पर एसडीएम को चालान न करने की मिली धमकी! हजूर बोले… मैं मुख्यमंत्री से आपकी बात करा देता हूं…

उधमसिंहनगर। हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बाद प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कार्यवाही शुरू कर दी है। खटीमा नगर पालिका के सामने सिंगल यूज प्लस्टिक बेचने की शिकायत पर एसडीएम रविन्द्र बिष्ट ने छापेमारी की। छापेमारी कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम पर दबाव बनाने की नाकाम कोशिस की।

खटीमा नगर पालिका के सामने दुकान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने टीम के साथ दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक, प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास सहित सामान पाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्यवाही करते हुवे एसडीएम ने सामान को सीज करते हुए दुकान स्वामी पर 1 लाख का जुर्माना ठोक दिया। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी से पहचान का हवाला देते हुए दुकानदार का पहचान का व्यक्ति एसडीएम से बहस करने लगा। नोकझोंक और बहस के दौरान व्यक्ति अपने को मुख्यमंत्री का खास आदमी बताते हुए एसडीएम को धमकाने लगा। बहस कर रहे व्यक्ति ने एसडीएम से कहा कि आप चालान न करें, मैं मुख्यमंत्री से अपाकी बात करा देता हूं। बहस के दौरान एसडीएम ने भी व्यक्ति से मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की बात कही। इसके बाद एसडीएम ने दुकानदार पर 1 लाख का जुर्माना ठोकते हुए सामान को कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का राजनैतिक क्षेत्र होने के कारण खटीमा में प्रशासन के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री से पहचान का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिस की जाती है।

Udham Singh Nagar Uttrakhand