बहादराबाद/हरिद्वार। आज दिनांक 14 नवंबर 2022 को बहादराबाद स्थित एंजेल्स अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नई शिक्षा नीति 2020 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं सांसद लोकसभा हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि, स्कूल की प्रधानाचार्या, विश्वहिंदू सिंह चौहान स्कूल काउंसलर, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का संचालन दीपिका शर्मा ने किया। नई शिक्षा नीति 2020 की डिजिटल माध्यम की प्रस्तुति स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम चौहान ने दी व कक्षा 12वीं की छात्रा शलनित्या ने तकनीकी सहायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ0 निशंक द्वारा लिखित उपन्यास “पल्लवी” पर अध्यापिका शगुन वर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक का मंचन किया गया। डॉ0 निशंक द्वारा लिखे गए गीतों की प्रस्तुति संगीत अध्यापक कमल एवं सुरेंद्र सिंधु के निर्देशन में छात्राओं द्वारा दी गई।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चैहान ने कहा कि नई शिक्षा निति का मुख्य उद्देश्य एक बच्चे को कुशल बनाने के साथ-साथ, जिस भी क्षेत्र में वह रुचि रखता हैं, उसी क्षेत्र में उन्हें प्रशिक्षित करना है। इस तरह, सीखने वाले अपने उद्देश्य, और अपनी क्षमताओं का पता लगाने में सक्षम होते हैं। मुख्य अतिथि डॉ निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए 34 वर्षों के अंतराल के बाद; जुलाई 2020 में हमारी केन्द्रीय सरकार द्वारा एक नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों की सोच और रचनात्मक क्षमता को बढ़ाकर सीखने की प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाना हैं । नई शिक्षा नीति में स्कूल स्तर के साथ-साथ उच्च शिक्षा में कई बदलाव शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक महोदय उपस्थित रहे। जिनमे प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र सिंह चौहान रा0उ0मा0वि0 जसवावाला, अरुण जी पूर्व प्राचार्य , प्रिंसिपल श्री अनुपम जग्गा जी DPS रानीपुर व सिटी कोऑर्डिनेटर CBSE
प्रिंसिपल श्री मनोज कपिल DAV जगजीतपुर ,प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल HR पब्लिक स्कूल ,लक्सर ,
प्रिंसिपल श्रीमती ममता तोमर पुलिस मॉडर्न स्कूल ,सिडकुल प्रिंसिपल श्रीमती वंदना त्यागी ,आर्यन हेरिटेज स्कूल ,रोशनाबाद ,मैनेजर श्री हरीश भदुला ,पार्थ सारथी पब्लिक स्कूल ,खड़खड़ी ,हरिद्वार ,प्रिंसिपल श्रीमती विनीता शर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भौरी ,डायरेक्ट श्रीमती प्रीतशिखा शर्मा, केयर नर्सिंग कॉलेज, बहादराबाद ,प्रिंसिपल श्री आर0पी0 अग्रवाल, राजकीय इंटर कॉलेज, इमलीखेड़ा , प्रिंसिपल श्री महेंद्र सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज, भेल , प्रिंसिपल श्रीमती भानु प्रताप, राजकीय इंटर कॉलेज , गैंडीखाता , प्रिंसिपल श्रीमती रेखा वर्मा सिटी पब्लिक कॉलेज, श्रीमती बीटा गर्ग न्यू सेन्ट थॉमस रोशनबाद, हरिद्वार श्रीमती विजेंद्र सिंह, आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद, प्रोफेसर प्रदीप गर्ग सिविल ईजनीयरिंग डिपार्टमेंट रुड़की, EX WISE चासलर टेक्निकल यूनिवरसिटि देहारादून, डॉ प्रदीप गर्ग, IIT रुड़की , समाज सेविका श्रीमती कमला जोशी जी AIWC प्रिंसिपल श्री आर0पी0 अग्रवाल रा0इ0का0 इमलीखेड़ा, श्री महेंद्र सिंह रा0इ0का0 भेल, श्री भानुप्रताप शर्मा रा0इ0का0 गैडीखाता ।
इस अवसर पर स्कूल के उप-प्रधानाचार्य बीपी उपाध्याय, विश्वेन्दू सिंह चौहान, रवि चौहान, संजय शर्मा, सुशील बिष्ट, मीनाक्षी शर्मा,रूबी,आंचल गुप्ता, सीमा यादव, भावना भार्गव, सरिता,निधि चौहान,सुचारू शर्मा,कविता चौहान, पवन,मीना,भुवनेश्वरी, नीरू,स्मृति,अपर्णा,लवली, सुमन, आशा,मीनाक्षी आनंद,प्रियंका, दीप्ति ठाकुर,सपना गुप्ता, संगीता प्रसाद, शालिनी तोमर, शिवकला, संगीता शर्मा, सरोज बिष्ट,गरिमा शर्मा आदि व सभी स्कूल के शिक्षकगण और कर्मचारी मौजूद रहे।