सीएम धामी बोले जोशीमठ को बचाना प्राथमिकता, राजनीति तो बाद में हो जायेगी

सीएम धामी बोले जोशीमठ को बचाना प्राथमिकता, राजनीति तो बाद में हो जायेगी

देहरादून। जोशीमठ भू-धंसाव मामले में सीएम पुष्कर धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत तौर पर समीक्षा कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि बीते रोज रविवार को उन्होंने पीएम मोदी को जोशीमठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जिस पर पीएम मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
सीएम धामी ने कहा कि 68 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। जबकि 600 से अधिक परिवार है खतरे के जोन में आ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि जान और माल के लिए खतरे की जद में आये सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाना जरूरी है। सीएम धामी ने कहा कि कठिन समय में सरकार जोशीमठ के लोगों के साथ है।

सीएम धामी ने कहा कि यह समय अनावश्यक बातों का नहीं बल्कि एक टीम के रूप में मिलकर जोशीमठ के लोगों की जान माल की सुरक्षा करनी है। और जोशीमठ को बचाना है। धामी ने कहा कि जोशीमठ को बचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। राजनीति की चीजें तो बाद में हो जायेगी।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जोशीमठ के दौरे पर आ सकते हैं। बीते दिन बीजेपी के सांसद तीरथ सिंह रावत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी जोशीमठ पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी फिर से जोशीमठ के दौरे पर जा सकते हैं। जोशीमठ के हालात पर लगातार केंद्र सरकार नजर बनाए हुए हैं। केंद्र की टीम जोशीमठ के के हालात का मॉनिटरी करने के लिए दौरे पर है।

Uttrakhand