आर्यन छात्र संगठन से गौरव भण्डारी लड़ेंगे चुनाव, जुलूस निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

आर्यन छात्र संगठन से गौरव भण्डारी लड़ेंगे चुनाव, जुलूस निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

अल्मोड़ा। आर्यन छात्र संगठन के गौरव भंडारी छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। आर्यन छात्र संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से गौरव भंडरी को छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है।

बैठक के बाद गौरव भण्डारी के समर्थन में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जूलूस निकाला। इस दौरान गौरव भंडारी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहोल बनाने की कोशिश की। आर्यन छात्र संगठन से महासचिव प्रत्याशी गौरव भण्डारी ने छात्र हितों के लिए चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह छात्र-छात्राओं के हितों के लिए काम करते आये हैं और आगे भी अपनी मुहिम जारी रखेंगे। आपको बता दें कि बीते तीन सालों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाया। लेकिन इस बार आर्यन संगठन पूरे जोर से अपनी धमक दिखान के लिए तैंयार है।

इस अवसर पर आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा,विजय कनवाल, भूपेन्द्र कनवाल,उज्ज्वल जोशी,कुनाल कुमार,अजीत पवार,गोविंद प्रसाद,निशान्त पांडेय,चिराग जोशी,प्रशांत कुमार,नवीन पांडेय,दीपक कुमार,चेतन पांडेय,योगेश,कुनाल,मनीष कुमार,पवन गोस्वामी,रजत मेहरा,विशाल आर्या,मोहित बिष्ट,नवीन पाण्डे,पंकज गिरी गोस्वामी,मनीष कुमार,प्रशान्त,सोहन बिष्ट,आयुष,कमल बिष्ट,संदीप,राहुल,युवराज सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Almora