बाहरी कंपनी ने गांव की नाप जमीन पर किया कब्जा, लगाया सोलर प्लांट….. विरोध के बाद हटाया सामान.

बाहरी कंपनी ने गांव की नाप जमीन पर किया कब्जा, लगाया सोलर प्लांट….. विरोध के बाद हटाया सामान.

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के काँलबुगा-पातीलीबगड गांव में एक बाहरी कंपनी पर ग्रामीणों की नाप भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगा है। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने कंपनी पर सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जा कर दिया है।

ग्रामीणों की सूचना पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला मौके पर पहुंचे। किरौला से बात करने के बाद क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने जांच की तो सोलर प्लांट अवैध ढंग से लगाये पाये गये। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने अतिक्रमण की बात मानते हुए सोलर प्लांट हटा दिये।

इस दौरान धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य के पहाड़ी जिलों में रोजगार और स्वरोजगार की कोई नीति नहीं बनी है। विनय किरौला ने भू-कानून की मांग करते हुए कहा कि सशक्त भू-कानून बनेगा तो जल, जंगल, नदि और पहाड़ का अस्तित्व बना रहेगा।

इस दौरान गणेश मेहरा, गोविंद मेहरा, पूरन बोरा, जसवंत मेहरा, पान सिंह बिष्ट, लक्की,
विनोद पिलखवाल,शांति फर्त्याल, कमला देवी, पुष्पा मटियानी, जितेन्द्र फर्त्याल, चंदन फर्त्याल,सूंदर फर्त्याल, महेंद्र सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Almora