हाथ जोड़ों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 को महत्वपूर्ण बैठक -भूपेन्द्र भोज

हाथ जोड़ों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 को महत्वपूर्ण बैठक -भूपेन्द्र भोज

अल्मोड़ा। आगामी चुनावी सीजन को देखते हुए कांग्रेस उत्तराखंड में हाथ जोड़ों पदयात्रा का शुभारंभ करने जा रही है। कांग्रेस को मजबूती देने और लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन के लिए पीसीसी चीफ करन माहरा के नेतृत्व में 26 जनवरी से उत्तराखंड में पदयात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। अल्मोड़ा जिले में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हाथ जोड़ों कार्यक्रम के सांगठनिक जनपद प्रभारी व वरिष्ठ नेता महेश शर्मा महत्वपूर्ण बैठक लेने जा रहे हैं। बैठक में हाथ जोड़ों कार्यक्रम की तैंयारियों पर विचार-विमर्श और चर्चा की जायेगी।

अल्मोड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने बताया कि आगामी 11 जनवरी बुधवार के दिन हाथ जोड़ों कार्यक्रम की तैंयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। हाथ जोडो़ं कार्यक्रम के सांगठनिक जनपद प्रभारी महेश शर्मा कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

हाथ जोड़ों कार्यक्रम के जरिये कांग्रेस को मजबूती देने के लिए बैठक में जिले की सभी विधानसभाओं से कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष नगर पालिका, नवनियुक्त ब्लाँक अध्यक्ष, सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटि के सभी पदाधिकारी, कार्यकताओं के साथ महिला कांग्रेस कमेटि, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित काँग्रेस प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक काँग्रेस कमेटी सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Almora