महिला को झांसे में लेकर कबाड़ी ने 3 नाबालिग बेटियों का किया धर्मांतरण, मदरसे में कराया दाखिला

महिला को झांसे में लेकर कबाड़ी ने 3 नाबालिग बेटियों का किया धर्मांतरण, मदरसे में कराया दाखिला

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी में एक कबाड़ी वाले ने महिला को झांसे में लेकर उनकी तीन नाबालिग बेटियों का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया। नाबालिग बच्चियों की नानी ने मामले की शिकायत की। जिसके बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला ने तहरीर में शिकायद दर्ज की है। शिकायत में बुजुर्ग महिला ने लिखा कि उसकी बेटी की शादी देहरादून में रहने वाले सोनू वर्मा नाम के लड़के से हुई। इसके बाद बेटी की तीन संताने हुई। इसमें सबसे बड़ी 8, दूसरी 6 और तीसरी 3 साल की है। दंपति में विवाद होने पर महिला अपनी बेटियों के साथ मायके पहुंच गयी। यहां महिला हाशिम निवासी नयागांव, नेहरू कॉलोनी के संपर्क में आयी। पेशे से कबाड़ी का काम करने वाला हाशिम महिला को बहला फुसला कर तीनों बोटियों को अपने साथ ले गया।

बाद में बुजुर्ग महिला को पता लगा कि बेटी ने हाशिम के साथ निकाह कर लिया है। और उसकी नातियों का धर्मांतरण कर उनका दाखिल जिला बिजनौर के चांदपुर स्थित मदरसे में करा दिया गया है। इसके बाद बच्चों की नानी उन्हें लेकर देहरादून वापस आ गईं। इस दौरान दोनों के बीच विवाद भी हुआ। यहां आकर उन्होंने धर्मांतरण और मारपीट को लेकर हाशिम के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Crime Uttrakhand