बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: कोरोना महामारी की आहट को देखते हुये सूबे में कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये है। प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिये पर्याप्त संसाधन एवं प्रबंधन का अनुमान लगाने के उद्देश्य से गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, तहसीलदार मनीषा मारकाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 10 और 11 तारीख को मॉक ड्रिल का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में आज कोरोना की रोकथाम के लिए सीएससी सेन्टर ताड़ीखेत और गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में निरीक्षण किया गया। जिसमें हमने कोरोना की लहर से बचाव की तैयारियों को देखा।
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में कोरोना-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर मैराथन चर्चा हुई थी। बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में कोरोना रोकथाम के प्रयास और तेज करने को कहा था।