अब गौ तस्करों की खैर नहीं! गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी धामी सरकार

अब गौ तस्करों की खैर नहीं! गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी धामी सरकार

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार गौ तस्करों को लेकर बेहद सख्त हो गई है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गायों की अवैध तस्करी में शामिल लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाही करने की घोषणा की।

डीजीपी उत्तराखण्ड का आदेश सूबे के सभी 13 जिलों के थानों को जारी कर दिया गया है। धामी सरकार के इस फैसले के बाद से राज्य में गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की तलवार लटक सकती है।
एडीजी वी. मुरुगेशन ने बताया कि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों को मवेशी तस्करी या गौ वध की अवैध गतिविधियों में शामिल गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किये गये हैं।

बीजेपी प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने धामी सरकार के निर्णय पर खुशी जताते हुए उत्तराखंड सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब गाय की तस्करी में कमी आएगी। सरकार के सख्त कदम के बाद प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली सरकार को धन्यवाद भी दिया है।

गौरतलब है कि 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौ तस्करी और गोहत्या के बढ़ते मामलों की जांच के लिए विशेष गौ रक्षा दल का गठन किया था।

Crime Uttrakhand