देहरादून। राजधानी देहरादून में राज्य क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में उत्तराखंड के किसानों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा बयान जारी किया है। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए सरकान नई योजना बनाएगी। इसके तहत हर जिले में एक बेहतर फसल उगाने वाले किसानों को राज्य सरकार विदेश भेजेगी। किसाना विदेश में जाकर कृषि के आधुनिक टेक्नोलॉजी के गुण सीखेंगे। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि किसानों के बच्चों को यूपीएससी की कोचिंग दी जायेगी।
स्टेट क्रेडिट सेमिनार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर जरूरतमंद तक लोन उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऋण की व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है। आज भी लोन लेने की औपचारिकताओं से लोगों को भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद तक लोन पहुंचाने के लिए सरकार नियमों का सरलीकरण करेगी और समाधान के लिए काम करेगी।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को आसानी से लोन देने की दिशा में काम कर रही आपको बता दें कि नाबार्ड ने इस बार पूरे प्रदेश में 30 हजार 331 करोड रुपए लोन देने का लक्ष्य रखा है जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 6 फीसदी अधिक है।