National – क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। बेहतर इलाज के लिए ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। ऋषभ पंत को लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में उत्तराखंड पुलिस के जवान एस्कॉर्ट कर रहे हैं। फिलहाल उनको जौली ग्रांट एयरपोर्ट के ले जाया जा रहा हैै। सुरक्षा और एहतियात के तौर पर एंबुलेंस को काफी धीमी गति के साथ चलाया जा रहा है। ऋषभ पंत के लिगामेंट के बेटर ट्रीटमेंट के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है।
क्रिकेटर ऋषभ पंत का अभी तक के इलाज और प्रिसक्रिप्शन रिपोर्ट भी उन्हें दे दी गई है। फिलहार जौली ग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एयर एंबुलेंस से उन्हें भेजा जा रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में गंभीर घायल हो गये थे। उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा निर्णय लेते हुए मुम्बई ले जाने का फैसला किया। पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। जहां उनके लिगामेंट का इलाज किया जाए बीते शनिवार को कार हादसे के दौरान ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट फट गया था।
दरअसल लिगामेंट एक तरह का फायबर होता है जो हड्डियों को जोड़ने का काम करता है। अगर इसमें लगी चोट गहरी होती है तो घाव भरने में वक्त लगता है। फिलहाल डीडीसीए और बीसीसीआई पंत की चोट की गंभीरता पर नजर रखे हुए हैं।