देश के निजी रॉकेट की हुई लॉन्चिंग, मिशन शुरू

देश के निजी रॉकेट की हुई लॉन्चिंग, मिशन शुरू

देश के पहले निजी रॉकेट विक्रम-एस को आज आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया। अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पस की ओर से इस विकसित रॉकेट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने लॉन्च किया। सुबह 11:30 बजे इस रॉकेट ने उड़ान भरी। पहले इस रॉकेट को 15 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे आज प्रक्षेपित किया गया। इसके अलावा स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया और उसके बाद तीन उपभोक्ता पेलोड हैं। इस मिशन को स्काईरूट के लिए एक बड़ा मिशन बताया जा रहा है। क्योंकि यह उन 80 प्रतिशत तकनीकों को मान्यता दिलाने में सहयोगी होगा जो कि विक्रम-1 कक्षीय वाहन में किया जाएगा, जिसे अगले साल प्रक्षेपित करने की भी तैयारी है।

Breaking News Technology