कुमाऊँ में डॉक्टरों के अवकाश पर रोक, इस वजह से हुआ आदेश जारी

कुमाऊँ में डॉक्टरों के अवकाश पर रोक, इस वजह से हुआ आदेश जारी

नैनीताल/अल्मोड़ा। कुमाऊं मंडल में कमिश्नर दीपक रावत ने डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। कोविड19 की संभावित लहर और ठंड को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने यह आदेश जारी किये हैं। उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के बाद कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं में तैनात डॉक्टरो को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोडकर अवकाश स्वीकृत ना किये जाने के निर्देश दिये हैं। कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश के बाद अति आवश्यक कार्य में ही डाक्टरों को अवकाश मिल सकेगा। अवकाश की आवश्यकता होने पर डॉक्टरों को डीएम की अनुमति से अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि मण्डल के चिकित्सक बिना डीएम की अनुमति के मुख्यालय छोड कर न जायें।

Almora Nanital