बागेश्वर उत्तरायणी मेले में इस बार कुश्ती का दंगल आयोजित हुआ। इस दंगल में यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, मध्यप्रदेश व नेपाल के पहलवानों ने अपना दम दिखाया। आयोजन के दूसरी दिन 12 मैच खेले गये जिसमें उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने कुश्ती में बाजी मारकर ट्राफी अपने नाम की।
बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में इस साल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कुश्ती का दंगल दर्शको के लिए कोतूहल का केन्द्र रहा। दो दिवसीय मुकाबले में रविवार के दिन 12 मैच खेले गये। इसमें 24 पहलवान ट्राफी के लिए एक दूसरे को पटखनी देते दिखाई दिये। इस दौरान दर्शकों की तालियां और सीटी की आवाज मुकाबले को रोचक बनाती दिखाई दी। यहां सेमी फाइनल का कुश्ती मैच उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा और मध्य प्रदेश के राहुल बीच खेला गया। इसमें राजू थापा ने राहुल को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमी फाइनल में पंजाब के बख्तावर ने नेपाल के शंकर थापा को हराया। वहीं राजू थापा व पंजाब के पहलवान बख्तावर के बीच फाईनल मैच खासा रोमांचक रहा। इसमें उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने पंजाबी पहलवान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया।
विजेता राजू थापा को 25 हजार रूपया नगद और ट्राफी मिली। जिलाधिकारी व मेला संरक्षक अनुराधा पाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। विजेता को 25 जबकि उप विजेता को 11 हजार रूपये ईनाम दिया गया। इस दौरान डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन हआ है। जनता के एक्साइटमेंट को देखते हुए आगे भी कुश्ती का खेल का आयोजन किया जायेगा।