ऋषिकेश। एसटीएफ ने ऋषिकेश में फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने वाले सीएससी का खुलासा किया है। मामले में एसटीएफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि सीएससी से भारी मात्रा में अवैध वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित इलैक्ट्रानिक डिवाइस बरामद की है।
ऋषिकेश में कॉमन सर्विस सेंटर में पैसे लेकर धड़ल्ले से देशी व विदेशी नागरिकों के आधार और वोटर आईडी कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। एसटीएम ने मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सीएससी का पर्दाफास किया है। एसटीएफ ने सीएससी से 640 ब्लैंक प्लास्टिक कार्ड, 200लैमिनेशन कवर, 28 वोटर आईडी, 68 आधार कार्ड, 17 पैन कार्ड, 7 आयुष्मान कार्ड के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। साथ ही लक्ष्मण सिंह सैनी, बाबू सैनी, भरत सिंह को गिरफ्तार किया है। सीएससी में नेपाल मूल के लोगों का वोटर व आधारा कार्ड बनाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।