आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने लिया हिम्मत भरा फैसला…. इस गांव में लिया ये निर्णय

आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने लिया हिम्मत भरा फैसला…. इस गांव में लिया ये निर्णय

अल्मोड़ा। लावारिस जानवरों से परेशान गांवों के काश्तकारों और ग्रामीणों ने एक्शन लेने का निर्णय लिया है। चौखुटिया के जेठुआ ग्राम पंचायत के लोगों ने आवारा जानवरों के विरोध में आंदोलन करने और पशु जनगणना रजिस्टर बनाने का निर्णय लिया है।

जेठुआ के 2 ग्राम पंचायत में 2 गांवों के ग्रामीणों, काश्तकारों और पशुपालकों ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से दोनों ग्राम पंचायतों में पशुओं की जनगणना करने के लिए रजिस्टर करने का निर्णय लिया गया है। निर्णय लिया गया कि गांव में ग्रामीण पशु खरीदने और बेचने पर इन आंकड़ों को रजिस्टर में मेंटेन करेंगे। और ऐसे में गांव में कोई आवारा पशु को छोड़ेगा तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम प्रधान पुष्पा जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि आवारा पशुओं को गांव से हटाने के लिए शासन-प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे। इसी क्रम में सोमवार को ग्रामीण तहसील प्रशासन को पत्र भेजेगा।

बैठक व प्रर्दशन में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पुष्पा जोशी ,ग्राम प्रधान भगोती दीपा जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदन सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह ,कमला मासीवाल, जानकी जोशी , चम्पा मेहरा, चंद्रकला जोशी, हेमा जोशी,हीरा,रेबा, कमला, खष्टी देवी  ,कमला देवी,बसन्ती देवी,कान्ता पाठक, हेम जोशी,गीता, चंद्रकला नैनवाल,लछम राम, हीरा देवी, शंकर सिंह, राहुल सिंह ,सौरभ जोशी, नीरज जोशी शामिल रहे। 
Almora