अल्मोड़ा। बिटिया की शादी के मौके पर पिता की नाचते-नाचते मौत हो गई। धारानौला क्षेत्र में विवाह समारोह से एक रात पहले मेहंदी कार्यक्रम में रंग में भंग पड़ गया। यहां बेटी की शादी समारोह से एक रात पहले मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन का पिता नाचते-नाचते जमीन पर गिर गए।
धारानौला निवासी चन्द्र शेखर लोहनी बेटी की मेहंदी रस्म में नाचते हुए हार्ट अटैक आ गया। शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मेहंदी रस्म के दौरान अटैक आ गया। आनन-फानन में उनको बेस चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामा ने कराया विवाह संपन्न
अटैक पड़ने के बाद चन्द्र शेखर लोहनी को बेस अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड दिया। इधर रविवार को बिटिया की बारात की तैयारी पूरी थी। दुल्हन के मामा सहित कुछ अन्य संबंधी विवाह रस्म के लिए हल्द्वानी निकल गए। देर रात दुल्हन का विवाह हुआ एक पिता के पास सबसे खुशी का मौका होता है जब उसकी बेटी के हाथ पीले होते है। लेकिन हाथ पीले होने के चंद घंटे पहले ही पिता की मौत हो गई।
शनिवार को अल्मोड़ा में हुई रस्म
नगर के धारानौला निवासी एक युवती का विवाह हल्द्वानी में किसी बैंकेट हाल में होना था। हल्द्वानी जाने से एक दिन पूर्व अल्मोड़ा में उनके घर पर मेंहंदी रस्म होनी थी। इसके बाद दुल्हन पक्ष के परिजनों को हल्द्वानी जाकर विवाह संपन्न कराना था। लेकिन मेहंदी की रात परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। दुल्हन के मामा ने मामले को संभालते हुए दुल्हन को हल्द्वानी ले गये जहां विवाह संपन्न किया गया।