अल्मोड़ाः स्कूल के पास पहुंची जंगल की भीषण आग, मासूम छात्रों ने बुझाने का किया प्रयास…. फिर ये हुआ

अल्मोड़ाः स्कूल के पास पहुंची जंगल की भीषण आग, मासूम छात्रों ने बुझाने का किया प्रयास…. फिर ये हुआ

अल्मोड़ा। गर्मियों का सीजन नजदीग आने के साथ ही अल्मोड़ा के जंगल अब आग में दहकने लगे हैं। फरवरी के महीने से ही जंगलों की आग इतनी विकराल होने लगी है कि जंगलों के पास मकान, स्कूल और सरकारी भवनों पर खतरा पैदा होने लगा है। ऐसे ही एक मामला अल्मोड़ा बख क्षेत्र में दिखाई दिया। यहां जंगलों में लगी आग राजकीय प्राथमिक विद्यालय बख के पास तक आ गयी। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन और छात्रों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग के विकराल होने के कारण आग बढ़ती रही।
आग को स्कूल की ओर बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने फायर बिग्रेड को फोन कर मदद मांगी। फायर बिग्रेड ने समय पर पहुंचकर बख स्कूल के पास जंगल में आग पर काबू किया। दिन में करीब डेढ़ बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा में बख के पास जंगल में आग लगने की सूचना एमडीटी के माध्यम मिली। सूचना में बताया गया कि आग स्कूल व गांव की तरफ तेजी से बढ़ रही है। सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा से फायर जवान एक वाटर टेंडर सहित तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए और फायर जवानों द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बख अल्मोड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य ने आग बुझाने पर फायर यूनिट अल्मोड़ा के जवानों का आभार जताया।

स्कूल में आग पर ये बोले स्कूल के प्रधानाचार्य
Almora