शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्कूली सर्टिफिकेट जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्कूली सर्टिफिकेट जलकर खाक

अल्मोड़ा। नगर के पास राजपुरा मोहल्ला के जोशीखोला में एक मकान में भीषण आग लग गयी। आग से घर में रखा सामान जल कर खाक हो गया। आग से घर नें लाखों रूपये का सामना जल गया। इससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

आग लगने के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुची। फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था। आग से घर में स्कूल और कालेज सहित तमाम शैक्षणिक दस्तावेज जल कर राख हो गये।

जोशीखोला ‌के बृजेश कुमार के मकान में कल देर शाम अचानक आग लग गयी। आग से घर के भीतर रखा फ्रिज, चारपाई, बिस्तर, कपड़े, मोबाइल सहित तमाम सामान जलकर खाक हो गया। इसी मकान में किराएदार मोहन चंद्र निवासी नधुुवाखान नैनीताल के परिवार ने भाग कर अपनी जान बचाई। मोहन चंद्र ने बताया इस घटना में उनकी भतीजी मनीषा आर्या के शैक्षणिक दस्तावेज जलकर खाक हो गए। पीड़ित ने दूसरे दिन कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर सौपी और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा प्रथम द़ृष्टया शॉर्ट सर्किट घटना का कारण है। जांच की जाएगी।

Almora