अल्मोड़ा। धौलादेवी विकासखंड के के दुनाड़ ग्राम पंचायत के सन गांव में देर रात दो मकानों में आग लग गई। आग से दोनों मकान जलकर खाक हो गये। हादसे में गोठ में बधी चार बकरियां और एक गाय की जलकर मौत हो गयी।
सन गांव के लक्ष्मी दत्त व हरीश चंद्र के मकानों में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग से मकान के गोठ में बंधी महेश चंद्र पुत्र नित्यानंद की चार बकरियां व एक गाय जल गई। एक अन्य मकान में जानवर बधे थे । जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया । आग लगने की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को लगी। इसके बाद गांव के लोगों ने आग बुझाने के लिए प्रयास किया। लेकिन तब तक लक्ष्मी दत्त पुत्र हंसा दत्त का मकान जलकर खाक हो गया।
आग में मकान के अंदर रखा सामान व लाखों रुपए का सामान स्वाह हो गया । मकान में कोई भी व्यक्ति नहीं था। इससे बड़ी जनहानि होने से बच गयी।