नगर के कैलाश होटल में आग, दो कमरे खाक….

नगर के कैलाश होटल में आग, दो कमरे खाक….

अल्मोड़ा नगर के मल्ला जोशी खोला में कैलाश होटल में देर शाम आग लग गई। आग से दो कमरों में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों और फायर सर्विस के जवानों ने बामुश्किल आग पर काबू किया।

मंगलवार शाम को मल्ला जोशी खोला में बड़ा हादसा होने से टल गया। मल्ला जोशी खोला निवासी सावन साह के प्रसिद्ध कैलाश होटल में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोसिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा दो फायर टेण्डर के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर के जवानों ने आग पर काबू किया। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग की चपेट में आने से दो कमरों को नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आगम सावन साह, पुत्र जवाहर साह के पुराने कैलाश होटल में लगी थी। आग से घर में रखा टीवी, बेड, पंखे, फर्नीचर, कपड़े सहित सारा सामान खाक हो गया।

Almora