तलाड़ गांव में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन, वनों को आग से बचाने का लिया संकल्प

तलाड़ गांव में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन, वनों को आग से बचाने का लिया संकल्प

अल्मोड़ा। आगामी फायर सीजन को देखते हुए तलाड़ ग्राम सभा में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जंगलों को आग से बचाने पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच दयाल सिंह ने वन पंचायत के जंगलों को आग से बचाने की बात कही। गोष्ठी में वन विभाग की ओर से वन बीट अधिकारी पूनम पंत ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जंगलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जंगलों को आग से बचाने की अपील की। गोष्ठी में वन विभाग बीट अधिकारी पूनम पंत ने आग लगने से नुकसान के बारे में भी जानकारी दी।
गोष्ठी आयोजन में तलाड़ गांव की प्रधान हेमा कनवाल और पूर्व ग्राम प्रधान विनोद सिंह कनवाल ने ग्रामीणों को अपनी वन पंचायत को आग से बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वन पंचायत के जंगलों में आग लगने से गांव में भी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही जंगली जानवरों के गांव में आने का खतरा बढ़ सकता है। इस दौरान नीतू देवी, बबीता, उमा कनवाल, रजनी देवी, रेनु, तारा देवी, पायल कनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Almora