बलवंत सिंह रावत
रानीखेत की बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने युवा मोर्चा के पूर्व मंहामंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता हन्सा नेगी को पार्टी निस्काषित किया है। सल्ट तहसील के जाख गांव निवासी हन्सा नेगी पर संगठन के पदाधिकारियों पर अर्मयादित भाषा का आरोप लगा है। रानीखेत जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट ने इसे संगठन से अनुशासनहीनता मानते हुए हन्सा नेगी को भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित करने का निर्णय लिया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने हन्सा नेगी को 6 साल के लिए बीजेपी से बाहर कर दिया है।