सेना के मोटर मार्ग बंद करने पर जनता में रोष… सड़क खोलने के लिए बैठक आयोजित

सेना के मोटर मार्ग बंद करने पर जनता में रोष… सड़क खोलने के लिए बैठक आयोजित

बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। झूला देवी से चौबटिया मुख्य मोटर मार्ग व चौबटिया-नागपानी मोटर मार्ग को स्थानीय जनता के लिए सेना की 27 पंजाब रेजीमेंट द्वारा बंद किए जाने को लेकर स्थानीय जनता और सेना के बीच आक्रोश चल रहा है। बीते छह महीने से सेना द्वारा आम नागरिकों व ग्रामीणों के लिए यह मोटर मार्ग बंद किया गया है। जिसे लेकर आज तहसील सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सैन्य अधिकारी व जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की गई। वहीं बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने सेना द्वारा सड़क को आम नागरिकों के लिए बंद किया जाना ‌दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने बताया कि पिछले छः महीने से चौबटिया, घिंघारी, भड़गाऊं और आसपास के गांवों में जाने के लिए आर्मी द्वारा बैरियर लगाकर ग्रामीण जनता से पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं। सुरक्षा जांच से संबंधी और भी कार्यवाही से यात्रियों और ग्रामीणों को असुविधा हो रही थी। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो रहें थे। इसी संबंध में मेरे साथ रानीखेत से पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी और हमारे साथ कुछ स्थानीय नागरिकों ने मिलकर जिलाधिकारी से इस बारे में बात की गई। उसी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा तहसील सभागार में एक बैठक गठित की गई। जिसमें सेना से प्रतिनिधि के तौर पर कैप्टन गौरव शुक्ला, 27 पंजाब रेजिमेंट, स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारियों की शांतिपूर्ण वार्ता हुई।

उन्होंने यह भी बताया कि बैरियर हटाने के लिए प्रशासन की ओर से सेना को एक प्रार्थना पत्र दिया जाएगा, जिसके बाद बैरियर हटा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माणाधीन सड़क हेतु भी आवेदन किया गया है। जिसके लिए सेना से आये प्रतिनिधि ने विचार करने को कहा है।

Almora