हर कला न्यूज। अल्मोड़ा पुलिस ने 27 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। भतरौजखान के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिता-पुत्र को भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ा। पकड़े गये गांजे की कीमत 4 लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है।
अल्मोड़ा पुलिस ने 4 लाख रूपये से अधिक की कीमत के गांजे तस्करी करने पर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। भतरोजखान थाना क्षेत्र में मोहन के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा बरामद किया। यहां मोहान पर नासीर अहमद व शाहनवाज टीवीएस मोटर साईकिल पर गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को रोक कर चैक किया तो तस्करों के पास 27.30 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल को सीज कर दिया।
थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि तस्कर सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। चैकिंग के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
ये हैं आरोपी
नसीर अहमद, उम्र 44 वर्ष, पुत्र बसीर अहमद, निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
शाहनवाज, उम्र- 25 वषर्, पुत्र नसीर अहमद, निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
बरामद गांजे की कीमत – चार लाख, नौ हजार, पाँच सौ रुपये