अल्मोड़। रानीखेत तहसील के गगोड़ा गांव में मवड़ा निवासी एक युवती संदिग्ध लापता हो गयी। कॉलेज जाने के लिए घर से निकली 21 साल की युवती सुनीता नेगी घर नहीं पहुंची। संदिग्ध परिस्थिति में युवती के लापता होने पर परिजनों ने राजस्व पुलिस में गुमशुदगी दर्ज की है।
रानीखेत तहसील में मवड़ा निवासी सुनीता नेगी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली। देर शाम तक सुनीता घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने फोन से संपर्क साधने की कोशिस की। लेकिन सुनीता का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। परेशान परिजनों से सुनीता के दोस्तों से संपर्क साध कर ढूंढखोज की लेकिन उसका पता नहीं चला पाया। थक हारकर परिजनों ने राजस्व पुलिस में बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
राजस्व क्षेत्र में सुनीता के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए फोटो चस्पा कर दी है। जीवन सिंह नेगी ने गुमशुदगी में लिखा है कि उनकी 21 साल की बेटी सुबह कॉलेज जाने के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंच पाई है। युवती का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। कार्यालय राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र मवड़ा ने मामले की सूचना नायब तहसीलदार, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक व थानाध्यक्ष रानीखेत, द्वाराहाट, भिकियासैंण व अल्मोड़ा को दी है। आम नागरिकों से युवती के बारे में कुछ भी पता चलने पर प्रशासन, पुलिस या राजस्व पुलिस को सूचित करने के की अपील की गयी है।